विधायक नरेंद्र ठाकुर के एडवोकेट कार्यालय में लगी आग

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर के मृदुल चैक के पास विधायक नरेन्द्र ठाकुर के एडवोकेट कार्यालय में दोपहर के समय अचानक आग लग गई. आग लगने से करीब डेढ़ हजार कोर्ट केस की फाइलें जल गई. वहीं आग की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

विधायक नरेन्द्र ठाकुर के भांनजे एडवोकेट नवीन ने बताया कि जब उन्हें पता लगा कि ऑफिस से धुआं निकल रहा है और जब आकर देखा तो कमरे में आग लगी हुई थी. वहीं उन्होंने बताया कि 2008 से रखा हुआ सारा रिकॉर्ड जल गया है और करीब एक हजार फाइलें जल गई है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन कागजों  की फाइलों को आग से स्वाह होने से नहीं बचाया जा सका.

गौरतलब है कि कोर्ट परिसर के साथ ही विधायक नरेन्द्र ठाकुर का एडवोकेट कार्यालय है और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो साथ लगते भवनों में आग लगने से जान माल का काफी नुकसान हो जाता.