पांवटा साहिब में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब के भेडेवाला गांव के सांई कॉलोनी व डिफेंस कॉलोनी के लोग पिछले दो महिनो से पानी के लिए झूझ रहे है. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में भेडेवाला गांव के सांई कॉलोनी व डिफैंस कॉलोनी के लोगों को पीने के पानी के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने कई बार जल विभाग के अधिकारियों को अपनी इस समस्या के बारे मे बताया है मगर दो माह बितने के बाद भी लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकला स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सुबह उठ कर पानी उठाकर लाने का काम करना पड़ता है और उनका सारा दिन केवल इसी कार्य में लग जाता है. वहीं लोगों ने आज जल विभाग के खिलाफ जम कर रोष प्रकट कर नारेबाजी भी की और कहा कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द सुना जाए. वहीं एक्सिएन का कहना है कि जल्द ही पानी की समस्या का हल कर दिया जाएगा.