GST विभाग ने बालाजी रोलिंग मिल पर पर की छापेमारी

खबरें अभी तक। मुज़फ्फरनगर में GST चोरी की सूचना पर GST विभाग की 30 सदस्य की पांच टीमों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जय बालाजी रोलिंग मिल पर छापेमारी की। छापेमारी की ये कार्यवाही तकरीबन 8 घंटो तक चली। इस दौरान फैक्ट्री में करोड़ो की GST चोरी पाई गई।

छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री कार्यालय में मौजूद कंप्यूटर ओर बहुत सी संदिग्ध फाइलों को सील कर दिया है। छापेमारी के समय टीम ने फैक्ट्री कार्यालय से लगभग 6 लाख रुपये का कैश भी बरामद किया है। जिसका ब्यौरा फैक्ट्री कर्मचारी और मालिक नहीं दे सके। करोड़ो की GST चोरी के चलते फैक्ट्री मालिकों ने मौके पर ही टीम को 25 लाख रुपये का GST टेक्स भी जमा करा दिया।

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के डायरेक्टरों में से एक सपा के जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप भी है। बहराल अभी GST विभाग की टीम की जांच जारी है और इस जांच में बड़ी GST चोरी होने का खुलासा हो सकता है।