धनावल गांव में सड़क बनने से लोगों में खुशी की लहर

खबरें अभी तक। सलूणी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धनावल गांव जहां पर कई सालों से सड़क की बहुत ज्यादा समस्या थी जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था हालांकि कई बार इस गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो लोगों को उस व्यक्ति को उठाकर 7 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था परंतु अब डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आशा कुमारी जिनको सड़कों की रानी के रूप में कहा जाता है.

उन्होंने धनावल गांव में सड़क पर पहुंचाकर फिर से लोगों को खुश कर दिया है यह तो रही धनावल की बात. आशा कुमारी एक ऐसे विधायक हैं जो कि हर गांव में हर शहर में सड़क पहुंचाते हैं क्योंकि सड़कें हमारी भाग्य की रेखाएं होती है और आशा कुमारी के नेतृत्व में हर जगह सड़के हैं. लोगों के लिए बड़ी खुशी की बात है क्योंकि जहां लोगों को छह 7 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था अब उन्हीं लोगों को घर के आगे से ही गाड़ी मिल जाएगी यहां के लोगों में काफी खुशी है क्योंकि अब लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए भी नजदीक से ही गाड़ी मिल जाएगी और स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जब सड़क बन गयी है तो कल को इस सड़क पे बस भी चलेगी और अन्य गाड़ियां भी चलेगी धनावल गावँ के लोगों को मिलेगी अब हर कोई सुविधा.