राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानद उपाधि लेने से किया इनकार

खबरें अभी तक। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के डॉ. वाईएस परमार बागवानी विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही मानद उपाधि लेने से इनकार कर दिया. राष्ट्रपति कोविंद नौणी में स्थित वानिकी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया.

यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रपति को मानद उपाधि देने की पेशकश की. लेकिन राष्ट्रपति कोविंद ने इसे ठुकरा दिया. इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वो खुद को मानद उपाधि लेने के लायक नहीं समझते हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी की पेशकश को मना करते हुए कहा, ‘आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं.

लेकिन मैं इसे लेने के काबिल नहीं हूं. राष्ट्रपति कोविंद ने यहां शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और छात्रों को भविष्य के लिए राह भी दिखाई.