तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसा, वेदांता की स्टरलाइट यूनिट बंद करने की मांग

खबरें अभी तक। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिछले 20 साल से कॉपर यूनिट चल रही है. लोग इस यूनिट से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे थे. इस प्लांट से मार्च 2013 में गैस भी लीक हुई थी. इसके बाद जयललिता ने इसे बंद करने का भी आदेश दिया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसके बाद राज्य सरकार ने टीएनपीसीबी से पिछले साल पर्यावरण नियमों का पालन नहीं करने के लिए कंपनी को रिन्यूअल न देने की अपील की. इस अपील के खिलाफ आगामी 6 जून हो सुनवाई होनी बाकी है.

लोगों के विरोध के बावजूद कंपनी ने इसी मार्च में 4 लाख टन सालाना स्टरलाइट कॉपर प्रोजेक्ट का ऐलान किया. इसके बाद स्थानीय लोग और भड़क गए.

लोग स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आए. तभी अचानक ये मार्च हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. रास्ते में खड़ी गाड़ियों और कई बिल्डिंग में आग भी लगा दी.

हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई. शहर में अब भी तनाव है और धारा 144 लगा दी गई है. आसपास के जिलों मदुरई और विरुधुनगर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.