शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गौशाला की मरम्मत के लिए दिया 21 लाख का चेक

खबरें अभी तक। महेन्द्रगढ़ के माधोगढ़ स्थित बाबा गुदड़ीया गौशाला में 23 अप्रैल को भीषण आग के कारण हुए भारी नुक्सान की भरपाई के लिये शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने 21 लाख की घोषणा की थी। जिसका आज शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने 21 लाख का चेक समिति प्रधान को सौंपा।

महेन्द्रगढ़ के सतनाली रोड पर गांव माधोगढ़ में स्थित बाबा गुदड़ीया गौशाला में 23 अप्रैल को भीषण आग के कारण हुए भारी नुक्सान हो गया था जिसकी भरपाई के लिये शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने 21 लाख की घोषणा की थी। जिसका आज शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने 21 लाख का चेक समिति प्रधान को सौंपा।

शिक्षा मंत्री ने इस गौशाल को आदर्श गौशाल बनाने को कहा और क्षेत्र के धार्मिक व सामाजिक संघटनों से भी अपील की वे इस गौशाला में सहयोग करें। जिससे इस गौशाला में हुए नुकसान की भरपाई हो सके और इसमें रहने वाली गाये पहले की तरह ठीक से रह सके। उन्होंने इस गौशला को हरियाणा सरकार की तरफ से 10 लाख का और भी सहयोग दिलवाने के आश्वासन दिया है। जिसकी राशि का चेक भी जल्द हो भिजवा दिया जाएगा।