एचडी कुमारस्वामी लेंगे शपथ, सोनिया-राहुल होंगे शामिल

खबरें अभी तक। कर्नाटक की राजनीति में आज जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के वजूद में आने के साथ ही एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बुधवार को एक साथ शपथ लेंगे.जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सीएम और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. विधानसभा के स्पीकर का पद भी कांग्रेस को मिला है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा. गुरुवार को केआर रमेश कुमार को स्पीकर चुना जाएगा.

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.वहीं, कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे के बाद 24 मई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार किया जाएगा.सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों में कैबिनेट में जगह को लेकर भी बातचीत फाइनल हो गई है. कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.