सेकड़ो ग्रामीणों ने सचिवालय के बाहर दिया धरना

खबरें अभी तक। पानीपत के गांव उरलाना के अंशुल नाम की हत्या के मामले में  आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते आज सेकड़ो ग्रामीणों ने सचिवालय के बाहर धरना दिया, उनका कहना है कि हत्या के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही, वही डी एस पी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अपने पोते की मौत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ये बुजुर्ग महिला रुन्द गले से एक ही बात पूछ रही है कि उसके पोते का क्या कसूर था, जिसे आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया, सचिवालय के बाहर इंसाफ की आस में ग्रामीणों के साथ एस पी के इंतजार में 2 घण्टे के करीब बैठी रही,सामने पुलिस के अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद रहे। लगभग 2 घण्टे बाद एस पी संगीता कालिया पहुची,तो ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में एस पी को बताया,मृतक की दादी का कहना है कि गाँव के कुछ युवक उसे बुला कर ले गए थे,कुछ दिनों बाद उसकी लाश लाखन माजरा नहर में मिली

एस पी संगीता कालिया ने ग्रामीणों ओर परिजनों को आश्वासन दिया कि इन मामले में कोताही नही बरती जाएगी, एस पी ने ये भी कहा कि अगर चौकी इंचार्ज ने इस मामले में लापरवाही बरती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगा, डी एस पी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार को जिस पर भी शक होगा उसे गिरफ्तार कर अगली कार्यवाही की जाएगी

फिलहाल इस मामले में परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए है।अब सबकी नजर पुलिस पर है कि वो कब तक इस मामले का पटाक्षेप करेगी