ममता बेनर्जी ने कर्नाटक की डीजीपी को सुनाई खरी खोटी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

खबरें अभी तक। कर्नाटक में बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जहां विपक्ष एक जुट होता दिखा। वहीं समारोह के दौरान एक वाक्या एसा भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। ये वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक की डीजीपी नीलामणि राजू के बीच का है। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ममता बनर्जी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

जानकारी के मुताबिक वीडियो में ममता बनर्जी जिस आईपीएस अधिकारी पर चिल्लाते दिख रही हैं। वो कोई और नहीं, राज्य पुलिस की डीजीपी नीलामणि राजू हैं। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आई ममता डीजीपी से किसी बात को लेकर नाराज थीं। इसी दौरान शपथ ग्रहण समारोह में जाते वक्त उन्होंने डीजीपी को सार्वजनिक रूप से डांटना शुरू कर दिया।

 

डीजीपी नीलामणि राजू के मौके से जाने के बाद उन्होंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से इसकी छी की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी समारोह स्थल तक पैदल जाने की बात से नाराज थी। जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को सार्वजनिक रूप से डांटना शुरू कर दिया। हालांकि डीजीपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी बुधवार को विपक्षी पार्टियों के तमाम नताओं के साथ कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरन राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य के नए सीएम के रूप में कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम के रूप में कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर को शपथ दिलाई। राज्य के इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ममता बनर्जी के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सुश्री मायावती, कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुथ शरद यादव आदि मौजूद रहे।