गर्मी से झुलसता बाँदा, बरसती आग के चलते लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

खबरें अभी तक। गर्मी की शुरुआत बुन्देलखण्ड में इस साल भी आग लगा रही है। बाँदा में आसमान से बरसती आग के चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में  बाँदा का तापमान बीते कई दिनों से सबसे ज्यादा 47 डिग्री के आस -पास चल  रहा है।  पारे  के कहर से लोग इस समय घरों पर दुबक कर बैठे हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है ।
 
बाँदा में अप्रैल माह के बाद  पारा कहर बरपाना शुरू कर देता है और इस बार भी अभी आधी मई ही बीती है लेकिन अभी से पारा 47 डिग्री पर चुका है। सुबह से ही सूर्यदेव अपने पूरे शबाब में लोगो को झुलसा रहे हैं।  दिन की शुरुआत के साथ ज़बरदस्त लू के थपेड़ो और आसमान से बरसती आग अब लोगों के लिए असहनीय हो गयी है हालात ये हैं कि लगातार बढ़ रहे पारे  के कहर से सड़को पर सन्नाटा है बहुत मज़बूरी होने पर ही लोग घरों से निकलते हैं और अगर निकलना जरुरी हुआ तो लोग सिर पर अंगोछा बांध कर ही घरों से निकलते है , बीते साल भी बुन्देलखण्ड में सबसे ज्यादा तापमान बाँदा जनपद का ही था।