नहीं मान रहा पाकिस्तान, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

खबरें अभी तक। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है. देर रात भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में ना सिर्फ सीजफायर का उल्लंघन किया बल्कि मोर्टार भी दागे. बारामूला जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. पाकिस्तानी रेंजरों ने पहले ही जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में सैन्य और असैन्य ठिकानों पर लगातार की जा रही इन गोलीबारी और बमबारियों के कारण सीमावर्ती गावों से 40,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई शिविरों में शरण ली है, जबकि अधिकांश अन्य अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं. आपकों बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागे और एलओसी से सटे अरनिया व आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशों इलाकों को निशाना बनाया गया।

इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अखनूर के सेरी पल्ली गांव में एक मासूम की भी गोली लगने से मौत हुई है.