करनाल में गर्मी ने ढाया कहर, 43 डिग्री पहुंचा परा

खबरें अभी तक। करनाल में गर्मी ने ढाया कहर, झुलसा देने वाली ये गर्मी  से लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त  हो गया है. वहीं  छोटे बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी हो रही है. लोग सड़कों के किनारे लगे गन्ने का जूस पीकर प्यास बुझा रहे है. वहीं गर्मी को लेकर डॉक्टरों का कहना कि गर्मी से लोग बचकर रहे सर पर कपड़ा  बांध कर रहे, पानी का ज्यादा से ज्यादा  सेवन करें, नहीं तो कई बीमारियां जैसे:  हैजा, दस्त, पीलिया की चपेट में  आने का खतरा बड़ जाएगा.

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है  लोगों के लिए परेशानी भी बढ़ती जा रही है आम लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल जाने आने में दिक्क्त आने लगी है. करनाल में पारा 43  डिग्री पार कर रहा है  लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह ढांप कर सड़क पर निकल रहे है ताकि सूर्य की किरणों से चेहरे को नुकसान न हो.  वहीं महिलाएं भी पूरा चेहरा ढक कर चल रही है.