ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने मांगी भीख

ख़बरें अभी तक। कैथल- ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने आज सड़कों पर भीख मांग कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कैथल के मुख्य बाजार में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लोगों से भीख मांगी. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों की पूरा नहीं करती तब तक उनकी यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.

कर्मचारी नेता के प्रधान ने कहा कि भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्र स्तर पर लगभग 3 लाख के करीब कर्मचारी 14 मई से धरने पर बैठे है. लेकिन सरकार बार बार कमेटी के सदस्यों को बुलाकर उन्हें गुमराह कर रही है. बता दें की पहले भी सरकार की ओर से डाक विभाग के कर्मचारियों को मांगों का हल निकालने ने लिए बुलाया गया था. लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारियों की मीटिंग में कोई विशेष हल नहीं निकला. जिसके चलते सभी कर्मचारी बहुत परेशान है और लगातार धरने पर डटे हुए है. कर्मचारियों की केवल यही मांग है कि सरकार एक तो कमलेश चंद्र रिपोर्ट लागू करे और दूसरा सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करें.