हरियाणा रोडवेज के नेताओं ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ की गेट मीटिंग

खबरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज के नेताओं ने आज फरीदाबाद बस डिपो बल्लभगढ़ पर रोडवेज कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग की। इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार एशिया के सबसे बड़े हरियाणा रोडवेज विभाग को खत्म करना चाहती है। सरकार की मंशा अपने चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने की है और इसीलिए प्राइवेट बसों को परमिट देने की बात करती है।

कर्मचारियों ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में 3 जून 2018 को प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के मतलोड़ा स्थित निवास पर धरना प्रदर्शन करके घेराव करेगी। जिसमें कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा रोडवेज एशिया का सबसे बड़ा रोडवेज  विभाग है और सरकार की खामियों के चलते ही रोडवेज को घाटा उठाना पड़ता है।