सोनीपत में लोगों ने कविता जैन का पूरी तरह से किया बहिष्कार

ख़बरें अभी तक। सोनीपत- कैबिनेट मंत्री के घर कूड़ा डालने पर संज्ञान लेते हुए शहर की महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर मौहल्ला कला फैज बाजार के लोगों ने कविता जैन का पूरी तरह से बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि अगली बार कविता जैन को इस मोहल्ले में घुसने नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि बुधवार को कुछ लोगों ने कविता जैन के निवास के बाहर गंदगी की थैलियां फेंकने व विरोध करने वालों पर 25 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज करवा दिए है, वहीं इस मामले में पुलिस चुप्पी साधे हुए है.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से सफाई कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हुए है. सरकार कोई हल निकाले के स्थान पर आम जनता पर केस दर्ज करवा रही है. उनका कहना है कि आज शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है. चारों और कूड़ा और गंदगी नजर आ रही हैं सरकार कोई हल निकालने की कोशिश नहीं कर रहीं आज सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर फैसला लिया है कि आने वाले समय में कविता जैन को अपने मोहल्ले में घुसने नहीं दिया जायगा. उन्होंने बताया कि मंत्री के घर के बाहर थोड़ा सा कूड़ा फैलने से महामारी फ़ैल सकती है और जो कॉलोनियों में हजारों टन कूड़ा फैला हुआ है उसका कुछ नहीं.