पहली बार पंचकूला में महिला 20-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप खेली गई

खबरें अभी तक। पहली बार पंचकूला सेक्टर 3 के ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय  महिला 20-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप खेली गई और प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट 20-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को हराकर चेम्पियनशिप में बाजी मारी। पंचकूला में आयोजित शहीद भगतसिंह ट्राफी के फाइनल मैच में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल विशेष तौर पर उपस्तिथ हुए और भारतीय महिला टीम को ट्रॉफी देकर सन्मानित किया ।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री  ने  देश व विदेशों से आने वाली महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि आज श्रीलंका और भारत महिला क्रिकेट टीम में फाइनल मैच हुआ और विजेता टीम व रनर अप रही टीम को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई खेल हो उसमें हरियाणा में उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहाकि हरियाणा सरकार ने साढ़े तीन सालों में खेल नीति बनाकर ख़िलाडियो के भविष्य के लिए सरकार ने कई प्रयास किये है।  हरियाणा बीजेपी सरकार द्वारा किये गए चिंतन शिविर पर बोलते हुए कहाकि राजनीति में चिंतन शिविर होते रहते है और चिंतन शिविर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहाकि हमे अपना आंकलन ओर आत्म विश्लेषण करते रहना चाहिए.