हरियाणा प्रदेश में वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड

खबरें अभी तक। कैथल बार असोसिएशन में आज वर्क सस्पेंड रहा। राजस्थान स्थित गांव के पुलिस स्टेशन में वकील के साथ हुई बदसुलूकी के चलते ही आज पूरे हरियाणा प्रदेश में वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड किया गया जिसकी कड़ी में कैथल में भी जिला बार के निर्देशानुसार कोर्ट के सभी वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया। ओर राजस्थान में हुए वकील के साथ हुई बदसुलूकी की घोर निंदा की। जिसको लेकर वकीलों ने काम न करते हुए रोष जाहिर किया। वहीं वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड के चलते क्लाइंट्स को भारी परेशानी हुई।
अधिवक्ता विक्रम मुल्तानी ने राजस्थान में हुई घटना के चलते मांग करते हुए कहा कि वकीलों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ऐसे सुविधाओं को मुहैया करवाया जाना चाहिए कि जिससे वकील अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। क्योंकि सए दिन किसी न किसी वजह से वकीलों पर हमले होते रहते हैं और उनके साथ बदसलूकी होती रहती है जोकि गलत है।