आज घोषित होंगे बारहवीं की परीक्षा के नतीजे

खबरें अभी तक। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आज 26 मई को घोषित होंगे। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आज 26 मई को घोषित होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इस से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नतीजे देर से आयेंगे पर सीबीएससी के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आयेंगे।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक थी। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी।