राजनेताओं ने शुरु की 2019 की तैयारी, 2019 में कौन होगा पीएम

खबरें अभी तक। एक ओर जहां बीजेपी अभी से मिशन 2019 में जुट चुकी है. वहीं, कर्नाटक में राज्यपाल के न्यौता देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस जीतने के बाद कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर अपनी भी 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. कर्नाटक में कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण में विपक्ष की एकता भी देखने को मिली थी.

जहां यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती एक मंच पर नजर आए तो वहीं, उनके साथ अजीत सिंह भी वहां पहुंचे. इसके अलावा ममता बैनर्जी हो या फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी. शरद पवार समेत विपक्ष के तमाम नेता वहां मौजूद थे. एक ओर जहां पीएम मोदी बीजेपी के अकेले स्टार प्रचार बनकर हर जगह घूमकर बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने का काम कर रहे है.

वहीं, विपक्ष की एकजुटता के बाद अब ये सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्या राजनेताओं ने अभी से 2019 की तैयारी शुरू कर दी है.2019 में जनता के सामने शायद दो ही विकल्प होंगे. एक बीजेपी तो दूसरा सभी विपक्षी दलों का महागठबंधन.