हजारीबाग: दर्जन भर से अधिक फर्जी डाॅक्टर हिरासत में

खबरें अभी तक। हजारीबाग में आए दिन लगातार फर्जी डॉक्टरों के सहारे इलाजरत लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन हजारीबाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 14 फर्जी चिकित्सकों को हिरासत में लिया है. जिनमें एक महिला चिकित्सक है।

आपको बता दें कि इनमें दो ऐसे जांच घर के संचालक हैं जिनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है इसके अलावा जांच के मुख्य बिंदुओं में वैसे चिकित्सक शामिल हैं जिनके पास या तो आयुर्वेद का डिग्री है या होम्योपैथ की डिग्री है, या फिर यूनानी चिकित्सा की. लेकिन वह सभी लोग एलोपैथ से इलाज करते आ रहे हैं और इस इलाज के दौरान कई बार बड़े हादसे भी देखने को मिल रहे हैं।

ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए हजारीबाग के अनुमंडल पदाधिकारी आईएस आदित्य रंजन के नेतृत्व में आज बड़ी कार्रवाई की गई है । सदर थाना हजारीबाग में प्राथमिकी की कार्यवाही जारी है और उम्मीद यही की जा रही है कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही होते रहेगी जिससे हजारीबाग की जनता को आगे जाकर किसी भी स्वास्थ्य क्षेत्र में असुविधा का सामना ना करना पड़े।