शिमला में पानी की किल्लत, हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जोन वाइज दिया जा रहा है पानी

खबरें अभी तक। शिमला में जल संकट को लेकर बुधवार को फिर सुनवाई हुई। इस दौरान नगर निगम शिमला ने बताया कि राजधानी में पानी के कमी को दूर कर लिए जोन वाइज पानी दिया जा रहा है। पहले जोन में मंगलवार को पानी की सप्लाई की गई, दूसरे जोन में बुधवार को सप्लाई हुई है और तीसरे जोन में पानी की सप्लाई गुरुवार को यानी आज की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त ने अदालत को बताया कि इसी तरह आगे भी पानी की सप्लाई जारी रहेगी। लीगल सर्विस अथॉरिटी ने अदालत को बताया कि कंट्रोल रूम में 16 पैरा लीगल स्वयंसेवक और चार वकीलों को तैनात किया गया है, जोकि अपनी सेवाएं 24 घंटे दे रहे हैं। कोर्ट मित्र ने अदालत को बताया कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है।

अदालत ने इसे तुरंत प्रभाव से चालू करने के आदेश दिए और नगर निगम के सहायक आयुक्त को इसे चलाने के आदेश दिए। निगम ने अदालत को बताया कि शिमला को छह जोनों में बांटा गया है, जिनमें 62 कीमैन को तैनात किया गया है। अदालत ने सभी कीमैन को चेताया है कि यदि उन्होंने अपनी सेवाएं देने में कोताही बरती तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान हाईकोर्ट ने शहर के 224 उन होटल्स के पानी के कनेक्शन भी काटने के आदेश दिए जिन्होंने अभी तक अपना बकाया बिल नहीं भरा। मामले की आज भी सुनवाई होगी।