फरीदाबाद के कुछ जजों पर भ्रष्ट्राचार के आरोप

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद जिला अदालत में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जज और हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जज और इंस्पेक्टिंग जज को न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पराशर और उनके साथी वकीलों ने कोर्ट के गेट पर खड़े होकर काले झंडे दिखाए. वहीं सेशन जज और उनके भ्रष्ट वकीलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें समझा बुझाकर जजों से मुलाकात करवाने की बात कही. बता दें कि एल एन पराशर पिछले लंबे समय से फरीदाबाद के कुछ जजों पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगा रहे है.

एल एन पराशर का कहना है कि वह इस लड़ाई को भ्रष्ट जजों और उनके भ्रष्ट वकीलों के खिलाफ लड़ रहे हैं. वह न्याय चाहने वालों और आम आदमी को इंसाफ दिलाने के लिए ही उन्होंने यह कदम उठाया है. एल एन पराशर ने बताया कि न्याय परिसर में बहुत ही भ्रष्टाचार भरा हुआ है, जिसके खिलाफ वह इस लड़ाई को लड़ रहे है. जब तक उन्हें इस न्यायालय से भ्रष्ट जजों और भ्रष्ट वकीलों के खिलाफ न्याय नहीं मिल जाता वह इस लड़ाई को ऐसे ही जारी रखेंगे. एल एन पराशर का कहना है कि वह इसके लिए एक्टिव चीफ जस्टिस और जस्टिस को भी एडमिनिस्ट्रेटर के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपेंगे और अगर इससे भी न्याय नहीं मिला तो वह दिल्ली के रामलीला मैदान पर भी धरना देंगे और साथ ही साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौपेंगे.