भारतीय बाजारों में जल्द लॉन्च होगी जीप की नई पेशकश जानिए क्या-क्या होगी खूबियां

खबरें अभी तक।भारतीय बाजार में जीप कंपनी अपनी नई जनरेशन रैंग्लर को लाने की तैयारी में है, नया मॉडल पहले से शानदार होगा। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। नई रैंग्लर को कुछ देशों में उतारा जाएगा, जिस में चीन, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, इटली और भारत का नाम शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई जनरेशन रैंग्लर भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, लेकिन जिस तरह से इसकी टेस्टिंग की जा रही है उस लिहाज से इसका इसी साल आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस समय मौजूदा रैंग्लर की कीमत 67 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। ऐसे में नई जनरेशन रैंग्लर की कीमत भी इसी के आस-पास रहने की उम्मीद है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

नई जीप रैंग्लर का लुक्स मॉडर्न होगा, डिटेल में बात करें तो इसमें नई ग्रिल मिलेगी। ग्रिल के दोनों ओर राउंड शेप वाले एलईडी हैडलैंप्स और नई डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बड़ी विंड स्क्रीन, चौकोर टेललैंप्स, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और नए बंपर दिए गए हैं। वही बात इसके केबिन की करें तो यहां से यह मौजदा मॉडल की काफी मिलता जुलता होगा इसके सेंटर कंसोल पर 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और साइड में गोल एसी वेंट दिए गए हैं।

इंटरनेशनल मार्किट में नई रैंग्लर को तीन इंजन विकप्ल में लॉन्च किया जायेगा, जो क्रमशः 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल और 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन होंगे। भारत आने वाली नई रैंग्लर 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।

नई जीप रैंग्लर का मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा। डिस्कवरी स्पोर्ट में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो दो वैरिएंट में है। यह दोनों इंजन 150hp और 190hp की पावर जनरेट करते हैं। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने 5-सीटर ऑप्शन मिड-स्पेक SE ट्रिम और टॉप स्पेक HSE लग्जरी ट्रिम से हटा दिया है। अब कंपनी 5 सीटर मॉडल सिर्फ बेस प्योर वेरिएंट में देगी। इसके अलावा बाकी तीन ट्रिम्स में 5 + 2 सीट्स दे रही है। 2018 डिस्कवरी स्पोर्ट की शुरुआती

कीमत 42.48 लाख (एक्स शोरूम) है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 57.46 लाख रुपये रखी गई है।