दिव्यांगजनों का धरना जारी, आज धरने का 67वां दिन

खबरें अभी तक। पिछली दो अप्रैल से भिवानी में चल रहा दिव्यांगों का धरना 67 वें दिन भी जारी है. लंबे अरसे से चले आ रहे धरने को समाप्त करवाने के लिए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ धरना स्थल पर पहुंचे और दिव्यांगों से धरना समाप्त करने की गुजारिश की.

लेकिन दिव्यागों ने विधायक की बात को कोरा आश्वासन करार देते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया. उन्होंनें ने कहा कि वो पिछले 67 दिन से धरने पर बैठे है लेकिन आज तक उनके धरने पर किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली. उनके धरना स्थल पर विधायक पहुंचे हैं तो वे उनका आभार व्यक्त करते हैं.

लेकिन विधायक ने उन्हें धरना खत्म करने के लिए कहा है कि लेकिन उनकी 18 मागों में से एक को भी पूरा नहीं किया गया. तो वो कैसे धरने को समाप्त कर सकते हैं ? साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों यदि जल्द हल नहीं करती है तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे और आंदोलन राष्ट्र स्तर पर होगा.