आरक्षण की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोगों का प्रदर्शन

खबरें अभी तक। शामली में कश्यप समाज के सैकड़ों लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया. धरना दे रहे लोगों ने ट्रेन को भी रोकने की कोशिश की. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे लोगों को 7 दिन में जांच कर मांग पत्र की सुनवाई का आश्वासन दिया.

आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2016 को एक शासनादेश जारी हुआ था जिसमें 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आदेश दिया गया था. 31 दिसम्बर 2016 को इन 17 पिछड़ी जातियो को पिछड़ी से बाहर करके ये कह दिया था कि इनको अनुसूचित जाति के आधार पर सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन इसके बाद आज तक कोई सुविधाएं नहीं मिली हैं.