पराली पर सख्त कृषि मंत्री, अधिकारियों को दिए निर्देश

खबरें अभी तक। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पराली प्रबंधन को लेकर सख्त हो गए हैं. इसी लिए इन्होने अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए हैं कि वो आने वाले सीजन के लिए पहले से ही प्रबंधन करके रखे. दरअसल धनखड़ गुरुवार को चंडीगढ़ में  विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि नए और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  पी.के.महापात्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी. इसके साथ की बैठक में पराली के नुकसान और उसके दूसरे विकल्प पर भी चर्चा की गई.

धनखड़ ने कहा कि पराली के मामले पर केंद्र सरकार भी गम्भीर है इसलिए इस मुद्दे का समाधान अगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही करना होगा।