अयोध्या में राम मंदिर को लेकर गतिविधियां लगातार तेज

खबरें अभी तक। राम मंदिर आंदोलन में भाग ले चुके कारसेवक और बाबरी विध्वंस के आरोपी धर्म सेना के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन बुधवार को मंदिर मस्जिद के रिसीवर और फैजाबाद की कमिश्नर मनोज मिश्रा को सौपने गए थे।

इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शीघ्र से शीघ्र राम मंदिर बनाने और उसके लिए कानून बनाने की मांग की गई थी। लेकिन कमिश्नर फैजाबाद ने यह ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कार्यालय के बाहर राम धुन के साथ राम मंदिर के समर्थन में जमीन पर बैठ कर जमकर नारेबाजी हुई थी।

अब इसी ज्ञापन को आज मंत्रोच्चार के साथ सरयू में उतर कर प्रवाहित किया गया। इस दौरान राम मंदिर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई और इसी के साथ सरयू जल हाथ में लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए हर संभव कुर्बानी देने की शपथ भी उठाई गई।