किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। लोहारु: अखिल भारतीय किसान सभा व किसान नौजवान सभा के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने आज यहां जोरदार प्रदर्शन किया. ट्रैक्टरों, गाड़ियों व बाईकों पर सवार किसानों ने पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की, बाद में सभी किसान उपमण्डलाधीश कार्यालय में पहुंचे और वहां अपनी आधा दर्जन से भी अधिक मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. किसान संगठनों ने सरकार को चेताया है कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन कृषि आयोग की सिफारिशों को लागु करने, किसान कर्ज मुक्ति बोर्ड गठित करने, खाद-बीज, कृषि उपकरणों आदि पर सबसीडी बढ़ाने, लाभाकारी मूल्य प्रदान करने व बिजली-पानी सहित मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे देश का किसान एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल बजा देगा. एसडीएम के रीडर जयबीर सिंह ने बताया कि किसानों ने आज यहां एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन को उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा.