चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले बोले PM मोदी, वैश्विक मुद्दों पर होगी बात

खबरें अभी तक। चीन में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश के पूर्ण सदस्य के तौर पर समूह की पहली बैठक में वो भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर रोमांचित हैं.

आपको बता दें कि मोदी आज चिंगदाओ में एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इस बैठक में दोनों नेता करीब एक महीने पहले वुहान में हुई अनौपचारिक बैठक में लिये गए निर्णयों के क्रियान्वयन का जायजा भी लेंगे.

वही अगर बात शिखर सम्मेलन की करें तो सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चाएं होंगी. जिनमें आतंकवाद से मुकाबला, अलगाववाद और अतिवाद से लेकर संपर्क में सहयोग को बढ़ावा देना, वाणिज्य, सीमा शुल्क, विधि, स्वास्थ्य और कृषि, पर्यावरण संरक्षण, आपदा जोखिम कम करना और लोगों के बीच संबंध को मजबूती प्रदान करना शामिल है.।