जल्द ही भारतीय बाजार में नजर आएगी हुंडई की ये कार

खबरें अभी तक। भारत में हुंडई की सेंट्रो दस्तक देने वाली है, निरंतर हुंडई की सेंट्रो कार के बारे में अपडेटस मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मैनुअल और एएमटी ऑटोमैटिक ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद हैं। सुत्रों के मुताबिक कंपनी सेंट्रो कार को इस साल अगस्त में लॉन्च करने पर विचार कर रही हैं। बावजुद इसके हुंडई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन अभी तक इस कार के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार इसमें आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन भी लगाया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा। नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को कायम रखा जाएगा।

नई सेंट्रो का मुकाबला मारुति सिलेरियो से होगा। कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो को लॉन्च किया है। कंपनी ने सिलेरियो बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जो कि Vxi (O) सीएनजी वेरिएंट 5.25 लाख रुपये तक जाती है।