शंघाई यात्रा पर पीएम, चीन के साथ 2 बड़े समझौते

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के चिंगदाओ पहुंचे हैं. वही बीते रोज उन्होने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पिछले चार साल में ये दोनों नेताओं की 14वीं मुलाकात है.. दोनों देशों ने दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें से एक बाढ़ के मौसम में ब्रह्मपुत्र नदी में जल-प्रवाह के स्तर से जुड़़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान का करार है. तो

दूसरा समझौता भारत से गैर – बासमती चावल खरीद पर सहमति का है. चीन के भारत से गैर-बासमती चावल का आयात करने से व्यापार को संतुलित करने में कुछ सीमा तक मदद मिल सकती है. अभी दोनों देशो के बीच व्यापार में चीन का निर्यात बहुत ज्यादा है।