लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आज, 71 पाउंड का काटा गया केक

खबरें अभी तक। आज बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 71वां जन्मदिन हैं, जिसके तहत राजद नेताओं का उनके पटना आवास पर सिलसिला लगा हुआ है उन्‍हें बधाई देने राजद नेताओ सहित मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहे  साथ ही उन्होनें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। नीतीश कुमार उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

राजद सुप्रीमो के 71वें जन्‍मदिन पर आज उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पार्टी नेताओं व समर्थक उनसे मिलने दूर-दूर से आ रहे हैं। इस दौरान लोग लालू के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।लालू को बधाई देने के लिए उनके आवास पर महागठबंधन के बड़े नेता भी पहुंचे। उन्‍हें बधाई देने पहुंचने वाले नेताओं में जीतनराम मांझी भी शामिल हैं।


इस अवसर पर पार्टी की ओर से लालू प्रसाद की उम्र के बराबर 71 पाउंड का केक तैयार किया गया। इसे नेता तेजस्वी यादव एवं विधायक तेज प्रताप यादव ने काटा। समारोह का आयोजन तेजस्वी यादव के आवास पांच देशरत्न मार्ग में किया गया।

लालू के जन्मदिन से एक दिन पहले रविवार को राजद कार्यालय में दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एवं प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता भी वहा उपस्थित रहे।

लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुआ था।अपने जीवन में वे जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन से जुड़े। 1977 में आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव में वे लालू जनता पार्टी के टिकट पर छपरा से सांसद बने। वे 1980 में पहली बार बिधायक बने। बिहार में मुख्‍यमंत्री व किंग मेकर की भूमिका में रहे लालू इन दिनों चौतरफा मुसीबतो से घिरे हैं। चारा घोटाला के कई मामलों में सजा पाने के बाद इन दिनों वे इलाज के लिए जमानत पर हैं।