कांग्रेस की हार पर कांग्रेसी के नेताओं ने मंथन करना शुरू कर दिया

खबरें अभी तक। गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस के नेताओं ने मंथन करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी दावा कर थी कि उनकी डेढ़ सौ सीटें आएंगी, लेकिन बीजेपी की सीटें उससे कम आई हैं. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस का संगठन कमजोर था.

चुनाव नतीजे आने के बाद कमलनाथ ने कहा, ‘गुजरात बीजेपी का गढ़ है, प्रधानमंत्री का गृह क्षेत्र है. इसमें बीजेपी की टैली में गिरावट आई है. यह साबित करता है कि देश में क्या हालात हैं. जो भी बड़े-बड़े दावे बीजेपी कर रही थी, विकास का, विभिन्न योजनाओं का, सब पर सवाल खड़े हो गए हैं. किसी के ऊपर विश्वास नहीं है.

शहरों में संगठन कमजोर-

कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि कांग्रेसी कमजोर थी, खासकर शहरी क्षेत्र में. हमारा संगठन शहरी क्षेत्र में कमजोर था. यह परिणाम साबित करते हैं कि कांग्रेस को शहरी क्षेत्रों में संगठन को मजबूती बनाने की जरूरत है. बीजेपी गुजरात में केवल शहरी क्षेत्रों में जीती है.’

राहुल के नेतृत्व पर सवाल नहीं-

राहुल की अध्यक्षता में पहली हार पर कमलनाथ ने कहा, ‘मैं नहीं मानता हूं कि ऐसा हुआ है, लेकिन हमारे संगठन में कुछ काम करने की जरूरत है. गुजरात में हमारा संगठन मजबूत नहीं था, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के सीटों की संख्या कम हुई है.

 फिर EVM राग-

मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरूपम ने फिर से EVM का राग अलापा है. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भाजपा की जीत राज्य के लोगों के कारण नहीं बल्कि ईवीएम के कारण हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा हैं.