SCO समिट में भारत ने चीन को दिया झटका, OBOR को लेकर दिखाया कड़ा रुख

खबरें अभी तक। भारत ने एक बार फिर वन बेल्ट वन रोड (OBOR) परियोजना को लेकर चीन को झटका दिया है। शंघाई सहयोग संगठन के आठ देशों में भारत अकेला ऐसा देश रहा जिसने चीन की महत्वाकांक्षी योजना का विोध किया.

दो दिन के सम्मेलन के बाद जारी घोषणापत्र में मोदी समेत सभी सदस्य देशों के प्रमुखों के हस्ताक्षर तो हैं। लेकिन चीन की बेल्ट एंड रोड पहल को समर्थन दोहराने वाले देशों में सिर्फ रूस, पाकिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान का नाम है.