LAMBORGHINI और रोल्स-रॉयस के बाद अब एस्टन मार्टिन ला रही है SUV

खबरें अभी तक। एस्टन मार्टिन अब DBX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड एसयूवी बना रहा है। कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ एंडी पालमर ने कहा कि चीन में इसकी मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अगर चीन में इसकी मांग नहीं होती तो ये हम एसयूवी नहीं बनाते। चीन के लोगों ने इसे बहुत पसंद किया।

चीन अब लग्जरी कारों के लिए बड़ी बाजार बनता जा रहा है, और कई कंपनियों ने चीन के लिए गाड़ियां बनानी शुरू कर दी है। 2018 बीजिंग ऑटो शो इसका अच्छा उदाहरण रहा हैं। ऑडी ने भी इस साल चीन के बाजार को ध्यान में रखकर एक्सटेंडेड व्हीलबेस वाली Q5 LWB लॉन्च की थी।

लैंबोर्गिनी और रोल्स-रॉयस के बाद अब एस्टन मार्टिन ने भी एसयूवी मार्केट में कदम रख लिया है। अपनी कारों को अनुकूलित करने के लिए कंपनी ने शंघाई की टोन्गजी यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन के साथ साझेदारी की है। इस संयुक्त उधम के तहत यूनिवर्सिटी एस्टन मार्टिन को चीन की मार्केट के तहत कलर पेलैट भी बनाएगी।