गौण्डा पुलिस टीम द्वारा पिस्टल तस्कर धनन्जय की गिरफ्तारी

खबरें अभी तक। अलीगढ़ की पुलिस बदमाशो के लिए काल बन गयी है क्राइम को खत्म करने के लिए एसएसपी अजय साहनी ने आते ही अभियान छेड़ रखा है अब तक दर्जनों बदमाशो को धर दबोचा है. जिससे अलीगढ़ जनपद में क्राइम ग्राफ में कमी आयी है.

वही इसी क्रम में अलीगढ़ के थाना गौण्डा क्षेत्राऩ्तर्गत से विगत दिनो मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र के कुछ व्यक्ति अवैध असलाहो की तस्करी का कार्य कर रहे है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बसोली बम्बा के पुल के पास  से धन्जय को  गिरफ्तार किया गया जिसके कन्धे पर टंगे पिठ्ठू बैग से अवैध असलाह बरामद हुए.

पूछताछ मे धन्जय ने बताया कि पिस्टल तंमचा बेचने का कार्य करता है जनपद मुरैना ( मध्य प्रदेश ) तथा बिहार से पिस्टल व तमंचा लाकर यहा पर बेचता है. जिसके बदले मे उसे ठीक ठाक रकम मिल जाती है. अब देखना होगा कि अलीगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही से बदमाशों के अंदर ख़ौफ़ बन गया है.

अलीगढ पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है एस एस पी ने कहा अलीगढ़ में क्राइम होने नही देंगे।