जियो ने आइडिया को पछाड़ा, बनी तीसरे नंबर की टेलिकॉम कम्पनी

खबरें अभी तक। टेलिकॉम इंडस्ट्री में नए नए ऑफर्स के साथ तहलका मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की तीसरे नंबर की टेलिकॉम कंपनी बन गई है। ट्राई के मुताबिक कामकाज शुरू करने के महज 19 महीनों में मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर मार्च अंत तक 20 फीसदी तक जा चुका था। उसने आइडिया सेल्युलर को पीछे छोड़ दिया है और वोडाफोन के करीब पहुंचती दिख रही है।

आइडिया का रेवेन्यू मार्केट शेयर घटकर 16.5 फीसदी पर आ गया, जबकि दूसरे नंबर की कंपनी वोडाफोन इंडिया का रेवेन्यू मार्केट शेयर बढ़कर 21 फीसदी हो गया। सुनील मित्तल के नियंत्रण वाली भारती एयरटेल का रेवेन्यू मार्केट शेयर करीब 32 फीसदी है। भारती को टाटा टेलिसर्विसेज के साथ इंट्रा-सर्कल रोमिंग पैक्ट करने से फायदा हुआ।