RSS मानहानी केस, राहुल गांधी पर आरोप तय

खबरें अभी तक। RSS मानहानी केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर आरोप तय किए गए. राहुल गांधी के ऊपर IPC की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए गए. कोर्ट में जज ने कहा कि राहुल के बयान से RSS की साख को नुकसान पहुंचा है.

वही सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने अपने आप को निर्दोष बताया, उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में दोषी नहीं हूं.  इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत भी रहे. दरअसल संघ कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में भिवंडी में राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.राहुल ने उस भाषण में कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था.

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने इस मामले को खारिज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर शीर्ष अदालत ने कहा था कि उन्हें इस तरह से किसी संस्था को बदनाम नहीं करना चाहिए था. अगर वो इस मामले में अफसोस जाहिर नहीं करते हैं तो उन्हें कोर्ट में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा. औऱ राहुल गांधी ने इसे खारिज करते हुए अदालती कार्यवाही में शामिल होने की बात कही थी.