हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार

खबरें अभी तक। मोहाली पुलिस ने नयागांव की जनता कॉलोनी में पीजीआई के सफ़ाई कर्मचारी सौरभ उर्फ़ मैडी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए 32 बोर का रिवाल्वर और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।जबकि मुख्या आरोपी जगमान सिंह उर्फ मान उर्फ छोटा फौजी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

एसपी जगजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपियों की पहचान नयागांव के ऋषभ उर्फ सुनील कुमार,अरूण गागट उर्फ नोनी,आकाश सिंह के तौर पर हुई है। एसपी सिटी जगजीत सिंह ने बताया कि सौरव का कुछ दिन पहले आकाश के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। आकाश पर पहले भी हत्या का मामला चल रहा है। मृतक और पकड़े गए तीनों आरोपी पीजीआई में दर्जा चार कर्मचारी है,जहा मामूली झगड़ा के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

एसपी जगजीत सिंह ने कहा कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद ओर गिरफ्तारियां हो सकती है। जगमान सिंह उर्फ मान फौजी सेना से भी भगौड़ा है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।