अब पालतू जानवरों के लिए भी लांच हुआ फिटनेस ट्रैकर

खबरें अभी तक। चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी के मार्केट में  कई तरह के प्रोडक्ट्स पेश करते रहते है। वहीं, अब ने पालतू जानवरों के लिए भी शाओमी ने नए फिटनेस ट्रैकर को लांच किया है। शाओमी ने जो फिटनैस ट्रैकर लांच किया है उसका नाम PetBit रखा गया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 2000 रुपए तय है । कंपनी ने इस फिटनैस ट्रैकर को सिल्वर व्हाइट और ग्राफिट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसके अलावा इस PetBit को शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म Youpin के तहत पेश किया गया है । शाओमी कस्टमर्स इस फिटनैस ट्रैकर को अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली को भी पहना सकते है। शाओमी का यह फिटनैस ट्रैकर वाटरप्रूफ है औऱ इसे IPX7 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह ट्रैकर अपको पालतू जानवर के चलने के समय को भी कैलकूलेट करेगा। यानी की आपके जानवर ने कितनी कैलरी बर्न की है और कितना चला है। इस सारी बात की जानकारी फिटनैस ट्रैकर के जरिए मिलेगी।

स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे पालतू जानवर को

शाओमी के इस फिटनेस ट्रैकर से मालिक पालतू जानवरों को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे। अपने स्मार्टफोन में PetBit एप्प के जरिए जानवरों के मालिक सारी जानकारी ले सकेंगे।