राज्य सरकार की ओर से गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण समारोह का किया गया आयोजन

खबरें अभी तक। इंडोर स्टेडियम में राज्य सरकार की ओर से लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य मंत्री सरयू राय, समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी और दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वल्लित कर किया। कार्यक्रम में सरयू राय ने राज्य सरकार के विकास योजनाओं को लोगों को गिनाया और गैस चूल्हे के उपयोगिता के बारे में बताया।

डॉ. लुईस मरांडी ने लाभुकों को दी जाने वाली मुफ्त गैस कनेक्शन के बारे में लाभुकों को बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के जनता की हित के लिए कार्य कर रही है। राज्य में विकास की लहर दौड़ रही है। जिसके बाद तीनों ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को गैस चूल्हा देकर वितरण कार्यक्रम का उद्दघाटन किया। इस कार्यक्रम में जिले के 10 प्रखंडों से उज्ज्वला योजना के लाभुकों इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे। साथ ही कई गैस एजेंसियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया था।