भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 41 अंक और निफ्टी 16 अंक ऊपर उठा

खबरें अभी तक। आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ शुरू हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 35656 के स्तर पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 10,808 के स्तर पर खुला है। करीब 11 बजे सेंसेक्स 41 अंक की तेजी के साथ 35643 के स्तर पर और निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ 10824 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसद और स्मॉलकैप 0.07 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में है। साथ ही फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और रियल्टी के शेयर्स में तेजी है। वहीं, बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयर्स में है।

डॉ रेड्डी टॉप गेनर: निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, यूपीएल, सिप्ला, सनफार्मा और ल्यूपिन के शेयर्स में है। वहीं, एनटीपीसी, हिंदपेट्रो, आईओसी, इंफ्राटेल और पावरग्रिड के शेयर्स में है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 22845 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 3020 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 30433 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 2409 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 25175 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2782 के स्तर पर और नैस्डैक 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 7761 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।