DDC का एक्शन, अवैध रूप से हो रही बैठक को करवाया बंद

ख़बरें अभी तक। बिहार: सच ही कहा गया है कि जब प्रशासन का डंडा चलने लगता है तो अच्छे-अच्छों की हेकड़ी निकल जाती है यही नजारा आरा के परिसदन में आज देखने को मिला जहां पर कई विधायक और नेताओं समेत कर्मचारियों को भी उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. मामला यह था कि आरा परिसदन में रोज की भांति आज भी विधायकों और नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था जहां पर कई कर्मचारियों के साथ विधायक बैठक कर रहे थे उसी दौरान अचानक उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर पहुंचे और उन्होंने जिन कमरों में अवैध रूप से बैठक की जा रही थी उन कमरों को जबरन खाली करवाया.

उप विकास आयुक्त के इस तेवर को देख कई नेता भड़क गए और काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं होती रही मगर उप विकास आयुक्त अपने डिसीजन पर अड़े रहे और जो भी अवैध रूप से सर्किट हाउस में बैठा मिला उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया,आरा परिसदन में राजद विधायक अनवर आलम और बडहरा विधानसभा के राजद विधायक के साथ का पार्टी नेता ने बिना कोई सूचना के सभागार में बैठ कर मीटिंग कर रहे थे.