अभद्रता से पेश आने पर विधायक ने की कार्रवाई की मांग

ख़बरें अभी तक। आरा के सर्किट हाउस में कुछ देर पहले उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी सर्किट हाउस में बैठक कर रहा है बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव को जबरन सर्किट हाउस से बाहर कर दिया. हालांकि विधायक ने बताया है कि वह अपने क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे उसी दौरान उनके साथ जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अभद्रता से पेश आते हुए उनको सर्किट हाउस से बाहर जाने का रास्ता दिखाया.

विधायक ने इसका कड़ा विरोध प्रकट किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं होती रही, वहीं विधायक ने इस कार्रवाई पर मांग की है कि दोषी अफसरों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मैं अगले 2 दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. वहीं जिला प्रशासन के एक आला अधिकारी ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया कि विधायक जी ने सर्किट हाउस में बैठक का परमिशन नहीं लिया था इसलिए बैठक को रोका गया है.