गिरीश अरोड़ा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित मासिक पत्रकार वार्ता में की शिरकत

खबरें अभा तक। मीडिया लोकतंत्र का चौथा महत्वपूर्ण स्तम्भ है और मीडिया से जुड़े लोग सरकार व प्रशासन को जगाने का कार्य करते हैं। उक्त शब्द उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित मासिक पत्रकार वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए कहे। प्रैस वार्ता में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन को समय-समय पर अपने-अपने सुझाव दे ताकि सरकारी विभाग जनहित में कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकें।

जनता का पैसा सहीं ढंग से जनता के हित में लगे और जन कल्याणकारी कार्य उचित गुणवत्ता से सही ढंग की सामग्री से हों। अत: मीडिया प्रशासन को जगाने में समय-समय पर अपनी अहम भूमिका निभाएं और प्रशासन का सहयोगी बनें। उपायुक्त ने कहा कि यमुनानगर जिला में ओवर लोङ्क्षडग की समस्या से निजात पाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि कैल से कलानौर तक बाईपास बनने से दुर्घटनाओं में कमी आई हैं और शहरी सडक़ों पर यातायात व्यवस्थित हुआ है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं।