जाखोदा और बराही को हरियाणा सरकार की सौगात

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव में विधायक नरेश कौशिक और हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल ने राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया. साथ ही गांव में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन की भी आधारशिला रखी गई.

जाखोदा गांव के स्कूल के नए भवन पर करीब 3 करोड़ साठ रुपए की लागत आएगी और ये 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. वही गांव के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन पर करीब 38 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.

इस मौके पर विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के 4 गांव के सरकारी स्कूलों की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी थी. जिनके निर्माण के लिए सरकार की ओर से राशि जारी कर दी गई है. वही बराही गांव के स्कूल के निर्माण पर 3 करोड़ इक्यानवे लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही जल्द ही मांडोठी गांव में दो करोड़ 72 लाख और कसार गांव में चार करोड़ 35 लाख की लागत से स्कूल के नए भवन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.