मानव तस्करी का मामला आया सामने

खबरें अभी तक। हरियाणा के करनाल से मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. जहां हरियाणा के शुगरफैड कंपनी के चेयरमैन चन्द्र प्रकाश ने झारखंड के मुख्यमंत्री के माध्यम से एक मामले को सुलझाया है. दरअसल चंद्र प्रकाश के घर में दुलारी नाम की एक लड़की काम किया करती थी. और उसे हेमा नाम की एक महिला चेयरमैन के घर पर लेकर आई थी.

दरअसल चेयरमैन चन्द्र प्रकाश को घर में काम करने के लिए एक लड़की की जरूरत थी. लेकिन चंद्र प्रकाश को हेमा पर उस समय शक हुआ जब वे हर महीने दुलारी की सारी सैलरी अपने साथ ले जाती थी. जब चंद्र प्रकाश ने दुलारी से इस बारे में पूछा तो वे काफी सहम गई. और इसके बाद चंद्र प्रकाश ने हेमा को दुलारी का वेतन देने से मना कर दिया.

जिस पर हेमा काफी बिफर गई. और चंद्र प्रकाश के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद चंद्र प्रकाश ने पुलिस से संपर्क किया, जहां उन्होंने लड़की से पूछताछ की और इसके बाद लड़की को उसके परिजनों से मिलवा दिया. फिलहाल दुलारी अपने पिता के पास झारंखड में है और उसने चंद्र प्रकाश का धन्यवाद किया।