अजगर के साथ सेल्फी…बाप रे बाप…must read

ख़बरें अभी तक : सेल्फी के चक्कर में एक फॉरेस्ट रेंजर साहब की जान पर बन आई…मामला कोलकाता से 600 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी का है…जहां वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने गई थी.

टीम के रेंजर संजय दत्त और बाकी लोगों ने अजगर को तो पकड़ लिया लेकिन पता नहीं रेंजर संजय दत्त को क्या सूझा कि वो अजगर को गले में लपेट कर फोटो खिंचवाने लगे , अब अजगर तो अजगर ठहरा मौका मिला तो उसने संजय दत्त को जकड़ना शुरू कर दिया अब रेंजर की सांसें अटकने लगीं…तब तक उनकी टीम के लोगों को भी लगा कि कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है….बाकी लोग मदद में आए…और फिर किसी तरह से अजगर के चंगुल से रेंजर को बचाया जा सका

अजगर भी कोई छोटा मोटा नहीं था बल्कि 18 फीट लंबा और 40 किलो वजन का था…खैर अंत भला तो सब भला…रेंजर साहब अजगर की फांस से छूटे…..वर्ना जान पर भी बन सकती थी…