Redmi Y2 अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल शुरू, जानिए इसकी खूबियां

खबरें अभी तक। Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Y2 आज अमेजन इंडिया पर दोपहर बाद से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। पिछले हफ्ते की ही तरह इस बार भी इसे फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे। इसे अमेजन के अलावा शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी है।

Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Redmi Y2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 506 GPU और 3GB/4GB रैम के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Redmi Y2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में LED सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये कैमरा फेस अनलॉक फीचर के लिए भी काम करेगा। इसके 32GB/ 64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही आपको बता दें यहां अगल से कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, एक 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-USB 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 3080mAh की है और इसका वजन 170 ग्राम है।